Last Updated: Tuesday, September 3, 2013, 23:32
नई दिल्ली : भारत अब अगले वर्ष ही वायुसेना प्रमुख को चीन भेज सकेगा जिसका मतलब है कि वर्तमान वायुसेना प्रमुख एन ए के ब्राउन चीन नहीं जा सकेंगे जैसा कि पहले प्रस्तावित था।
रक्षा मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा कि भारतीय वायुसेना प्रमुख के सितम्बर या अक्तूबर में चीन जाने के प्रस्ताव को स्थगित कर दिया गया है। अब अगले वर्ष ही वायुसेना प्रमुख चीन जा सकेंगे।
ब्राउन चीफ्स ऑफ स्टाफ्स कमिटी के अध्यक्ष भी हैं और वह 30 महीने इस पद पर रहने के बाद इस वर्ष 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।
भारतीय वायुसेना प्रमुख के वाषिर्क विदेशी दौरे के तहत यह यात्रा प्रस्तावित थी लेकिन अधिकारियों एवं संबंधित मंत्रालय से अंतिम मंजूरी नहीं मिल सकी।
रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने सोमवार को कहा था कि वायुसेना प्रमुख के चीन दौरे को रद्द करना ठीक नहीं है। सूत्रों ने कहा कि चीनी पक्ष की तरफ से उच्चस्तरीय भारत दौरा नहीं होने की वजह से इस दौरे को टाला गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 3, 2013, 23:32