`चीन ने ब्रह्मपुत्र नदी पर तीन बांध प्रोजेक्‍ट को दी मंजूरी`। ‘China has cleared three dam projects on Brahmaputra’

`चीन ने ब्रह्मपुत्र नदी पर तीन बांध प्रोजेक्‍ट को दी मंजूरी`

`चीन ने ब्रह्मपुत्र नदी पर तीन बांध प्रोजेक्‍ट को दी मंजूरी`नई दिल्ली : सरकार ने सोमवार को कहा कि चीन ने तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में ब्रह्मपुत्र नदी की मुख्यधारा पर तीन बांध परियोजनाओं को मंजूरी दी है। जल संसाधन मंत्री हरीश रावत ने रशीद मसूद के सवालों के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि हाल ही में जारी ‘चीन के राष्ट्रीय आर्थिक और सामाजिक विकास हेतु 12वीं पंचवर्षीय योजना की रूपरेखा’ रिपोर्ट से पता लगता है कि चीन ने तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में ब्रहमपुत्र नदी की मुख्यधारा पर तीन बांध परियोजनाओं को मंजूरी दी है।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार ब्रहमपुत्र नदी पर विभिन्न घटनाक्रमों की निगरानी करती है। उन्होंने कहा कि भारत ने चीन से आग्रह किया है कि वह यह सुनिश्चित करे कि नदी जल प्रवाह वाले क्षेत्रों में किसी गतिविधि से निचले क्षेत्रों के राज्यों के हितों का नुकसान नहीं हो। रावत ने कहा कि तीन राज्यों बिहार, असम और अरुणाचल प्रदेश ने केंद्र को पत्र लिखकर चीन की बांध संबंधी गतिविधियों पर चिंता जताई है। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 12, 2013, 20:18

comments powered by Disqus