‘चीन, पाक को उन्हीं की भाषा में जवाब दे भारत’

‘चीन, पाक को उन्हीं की भाषा में जवाब दे भारत’

‘चीन, पाक को उन्हीं की भाषा में जवाब दे भारत’ नई दिल्ली : लोकसभा में मंगलवार को चीन और पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखाओं का उल्लंघन करने और भारतीय सैनिकों की हत्या किए जाने पर गहरा रोष जताते हुए इन दोनों देशों को उन्हीं की भाषा में जवाब देने की मांग की गई।

शून्यकाल में सपा के मुलायम सिंह यादव ने यह मुद्दा उठाते हुए आगाह किया कि चीन की तरफ से देश की सुरक्षा को गंभीर खतरा है और उस पर यकीन नही किया जा सकता क्योंकि वह बार-बार धोखा देता आया है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भी आज एक बार फिर कश्मीर के पुंछ क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर भारत के पांच जवानों की हत्या करने का दुस्साहस किया। उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान दोनों नियंत्रण रेखा पर हमले कर रहे हैं।

मुलायम ने कहा कि चीन और पाकिस्तान के बीच भारत के खिलाफ साठगांठ हो सकती है या नहीं, इस बारे में रक्षा मंत्री को बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान दोनों ही हमारी सीमा पर घात लगाए बैठे हैं तो हमको पूरा सावधानी बरतनी चाहिए।

उन्होंने दावा किया कि चीन हमला करने की पूरी तैयारी कर रहा है और वह हिंदुस्तान पर हमला करेगा। उसने पूरा नक्शा बना लिया है और हिमाचल प्रदेश, अरूणाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड के कुछ हिस्सों पर भी उसकी नजर है।

सपा नेता ने कहा कि चीन ने हाल ही में भारतीय क्षेत्र में 19 किलोमीटर भीतर घुसकर शिविर लगाए थे। उन्होंने कहा कि ठीक है कि वे वापस गए हैं लेकिन उस क्षेत्र को पूरी तरह समझ कर गए हैं कि वहां कैसे आना है और क्या करना है।

उन्होंने कहा कि देश पहले भी चीन से धोखा खा चुका है और 1962 में उसने भारत पर हमला किया जिससे तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को इतना सदमा हुआ कि वह उसे सह नहीं पाए।

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और रक्षा मंत्री ए के एंटनी से मुखातिब होते हुए कहा कि वे चीन पर भरोसा नहीं करें। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 6, 2013, 13:52

comments powered by Disqus