Last Updated: Tuesday, February 5, 2013, 00:05
नई दिल्ली : साल 1962 में युद्ध में हार जैसी किसी स्थिति से बचने और अपनी क्षमताएं बढाने के प्रयास में भारत चीनी सीमा के पूर्वी क्षेत्र में एक हमलावर टुकड़ी (स्ट्राइक कोर) तैनात करने की योजना बना रहा है।
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि पश्चिम बंगाल के पनागढ़ में टुकड़ी तैनाती का प्रस्ताव मंजूरी के लिए रक्षा मंत्रालय की वित्तीय शाखा के पास है और तीनों सेनाओं द्वारा कुछ समय पहले सम्मिलित प्रस्ताव पेश करने के बाद अब इसकी लागत का अनुमान लगाया जा रहा है।
सूत्रों ने कहा कि वित्तीय शाखा से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने और टुकड़ी तैयार करने में लागत का पता चलने के बाद इसे सुझावों के लिए फिर से रक्षा मंत्रालय भेजा जाएगा। सेना ने वर्ष 2010 में इस संबंध में एक प्रस्ताव भेजा था लेकिन सरकार ने इसे वापस करते हुए तीनों सेनाओं को इस क्षेत्र में क्षमताएं बढाने की योजना पर एक साथ मिलकर काम करने के लिए कहा था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 5, 2013, 00:05