Last Updated: Wednesday, December 7, 2011, 15:04

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने बुद्धवार को कहा कि भारत चीन के सीमा क्षेत्र में हो रहे आधारभूत ढांचे के विकास पर करीबी नजर रख रहा है और सुरक्षा परिदृश्य में हो रहे बदलाव को ध्यान में रखते हुए अपनी रक्षा रणनीति को निरंतर दुरूस्त कर रहा है।
एंटनी ने कहा, सरकार इस बात से अवगत है कि चीन भारत से लगने वाले सीमा क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे का विकास कर रहा है। सरकार ऐसे सभी घटनाक्रमों पर करीबी नजर रख रही है। उन्होंने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को बताया, सुरक्षा परिदृश्य में हो रहे परिवर्तन को देखते हुए अपनी रक्षा रणनीति और सिद्धांतों को निरंतर दुरूस्त किया जा रहा है।उन्होंने यह बात इस सवाल के जवाब में कही कि क्या चीन की सीमा के पास भारत का सैन्य आधुनिकीकरण बाधित हो रहा है।
एंटनी ने सीमा के पास सड़कों के विकास के संदर्भ में बताया, 73 सड़कों की पहचान सामरिक सीमा सड़कों के रूप में की गई है। 15 में काम पूरा हो चुका है, 39 में 2013 तक काम पूरा होना है तथा शेष सड़कों का काम 2016 तक पूरा होगा।
First Published: Wednesday, December 7, 2011, 20:34