चीन से कूटनीतिक वार्ता की जरूरत नहीं: खुर्शीद

चीन से कूटनीतिक वार्ता की जरूरत नहीं: खुर्शीद

चीन से कूटनीतिक वार्ता की जरूरत नहीं: खुर्शीदनई दिल्ली : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को कहा कि लद्दाख क्षेत्र में चीनी सेना की घुसपैठ के मुद्दे पर भारतीय और चीन के स्थानीय कमांडरों के बीच फ्लैग मीटिंग हुई है, और इस मुद्दे पर कूटनीतिक स्तर पर बातचीत की आवश्यकता नहीं है। खुर्शीद ने संसद भवन के बाहर संवाददाताओं से कहा कि कूटनीतिक स्तर पर बातचीत की कोई आवश्यकता नहीं है। दोनों पक्ष फ्लैग मीटिंग के जरिए समाधान निकालने के लिए चर्चा करेंगे, जैसा कि वे पहले भी करते आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भारत और चीन ने सीमा विवाद से संबंधित मुद्दे के समाधान के लिए एक तंत्र बनाया है। दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति भी हुई है, इसलिए ऐसे मुद्दों पर सवाल उठाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत इस मामले में `आवश्यक कार्रवाई` करेगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 23, 2013, 17:36

comments powered by Disqus