Last Updated: Friday, February 3, 2012, 16:06
बेंगलुरु : भारतीय वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अमेरिका की उस खुफिया रिपोर्ट को खारिज कर दिया कि चीन के साथ ‘सीमित युद्ध’ के लिए भारत अपने को मजबूत कर रहा है।
एयर आफिसर कमांडिंग इन चीफ, मुख्यालय प्रशिक्षण कमान, एयर मार्शल धीरज कुकरेजा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट विशेष रूप से दूसरे देशों से संबंधित है। उन्होंने कहा कि हमारे सशस्त्र बल भारतीय भूभाग पर नजर डालने वाले दुश्मनों के लिए प्रतिरोधी बल हैं। भारत की कोई क्षेत्रीय आकांक्षा नहीं है और वह शांतिप्रिय देश है। शांति बनाए रखने के लिए देश को मजबूत सशस्त्र बल की जरूरत है।
यूएस नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक जेम्स क्लैपर ने हाल ही में कहा था कि भारतीय सेना के अनुसार, बड़े स्तर पर भारत-चीन युद्ध सन्निकट नहीं है, लेकिन भारतीय सेना अपने बलों को मजबूत बना रही है और विवादित सीमा पर सीमित संघर्ष का मुकाबला करने के लिए तैयारियां कर रही है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, February 3, 2012, 21:36