Last Updated: Wednesday, April 24, 2013, 22:28

नई दिल्ली: चीनी सेना द्वारा भारतीय क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण को गंभीर मुद्दा बताते हुए भाजपा ने बुधवार को सरकार से इस मुद्दे को शीर्ष स्तर पर उठाने की मांग की।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी केंद्र सरकार से चीन के साथ यह मुद्दा प्रधानमंत्री, विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के स्तर पर उठाने की मांग करती है।
उन्होंने कहा कि सरकार इस मुद्दे के समाधान के लिए फ्लैग मीटिंग पर अत्यधिक भरोसा कर रही है। भाजपा के मुताबिक यह पहला मौका नहीं है जब चीनी सैनिक भारतीय क्षेत्र में घुस आए हैं।
जावडेकर ने कहा कि दो सप्ताह पहले पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के करीब 50 जवान दो हेलीकाप्टरों की मदद से लद्दाख में दौलत बेग सेक्टर के समीप भारतीय सीमा में 10 किलोमीटर भीतर घुस आए और वहां सुनसान पड़े एक भारतीय बंकर पर कब्जा जमा कर बैठ गए। जहां यह घुसपैठ हुई है वहां दुनिया की सबसे ऊंची हवाई पट्टी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 24, 2013, 22:28