चीनी आतंकी हिट लिस्ट में दलाई लामा ! - Zee News हिंदी

चीनी आतंकी हिट लिस्ट में दलाई लामा !



ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

पटना/मुंबई:  मुंबई पुलिस को खुफिया सूचना मिली है कि चीन के तिब्बती क्षेत्र से कुछ आतंकी तिब्बती आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा की हत्या करने के लिए भारत में प्रवेश कर सकते हैं।

 

सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस ने इस संबंध में तिब्बती संगठनों को सूचना दे दी है तथा क्राइम ब्रांच को भी सचेत कर दिया है। इसके बाद दलाई लामा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

 

दलाई लामा अभी बौध धर्म के धार्मिक अनुष्ठान कालचक्र पूजा में शामिल होने के लिए बिहार के बोध गया में हैं। बौध धर्म के धार्मिक अनुष्ठान कालचक्र पूजा में शामिल होने के लिए बिहार के बोध गया पहुंचे तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

 

तिब्बती अधिकारियों एवं पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि चीनी एजेंटों से जान को खतरे की आशंका के मद्देनजर दलाई लामा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

 

First Published: Saturday, January 7, 2012, 18:39

comments powered by Disqus