Last Updated: Thursday, April 25, 2013, 20:13

नई दिल्ली : चीन द्वारा भारतीय सीमा में घुसपैठ की खबरों पर भाजपा ने गुरुवार को कहा कि ‘हमें 1962 की त्रासदी को नहीं भूलना चाहिए’ और सरकार को इस मामले में देश की जनता और राजनीतिक दलों को विश्वास में लेना चाहिए।
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने आज संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि चीन को लेकर गंभीर सवाल हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार ने देश की साख को इतना खराब कर दिया है कि सारे पड़ोसी देश भारत को महत्व नहीं दे रहे। उन्होंने कहा कि तीन लाख के आसपास की आबादी वाला मालदीव जैसा छोटा देश भी भारत को महत्व नहीं दे रहा।
प्रसाद ने कहा कि चीन से सहयोग की बात हम करते रहे हैं लेकिन हमें ‘1962 (चीन के साथ युद्ध) की त्रासदी को नहीं भूलना चाहिए।’ उन्होंने सरकार से मांग की कि इस बाबत स्पष्ट तथ्यों को सामने लाया जाए और राजनीतिक दलों तथा जनता को विश्वास में लिया जाए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 25, 2013, 20:13