चीनी घुसपैठ पर बीजेपी ने किया सरकार पर प्रहार

चीनी घुसपैठ पर बीजेपी ने किया सरकार पर प्रहार

चीनी घुसपैठ पर बीजेपी ने किया सरकार पर प्रहारनई दिल्ली: बीजेपी संसद में भारतीय क्षेत्र में चीन की घुसपैठ का मुद्दा उठाएगी। बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि समस्या से निपटने में सरकार के पास राजनीतिक इच्छाशक्ति का अभाव है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जी-20 शिखर सम्मेलन में चीनी घुसपैठ का मुद्दा अपने चीनी समकक्ष के साथ उठाना चाहिए।

दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री कमल नाथ ने कहा है कि भारतीय सरजमीं में चीनी घुसपैठ के मुद्दे पर छिपाने के लिए सरकार के पास कुछ नहीं है। शुक्रवार को रक्षा मंत्री एके एंटनी इस मसले पर संसद में बयान देंगे।

भारतीय क्षेत्र में चीनी सेना के अतिक्रमण की खबर पर भाजपा और सपा सदस्यों द्वारा रक्षा मंत्री के बयान की मांग और दार्जिलिंग के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस सदस्यों के शोर शराबे के कारण लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर बाद 11 बजकर 20 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी गई।

First Published: Friday, September 6, 2013, 12:14

comments powered by Disqus