चीनी घुसपैठ: भारत गंवा सकता है 750 स्कवॉयर किलोमीटर का एरिया -Chinese incursion: India may lose access to 750 sq km area

चीनी घुसपैठ: भारत गंवा सकता है 750 स्कवॉयर किलोमीटर का एरिया

चीनी घुसपैठ: भारत गंवा सकता है 750 स्कवॉयर किलोमीटर का एरियाज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: एक अंग्रेजी अखबार के हवाले से यह खबर है कि चीनी सैनिकों ने दौलत बेग ओल्डी सेक्टर में खुद को काफी मजबूत कर लिया है। तीन हफ्ते पहले चीनी सैनिक भारतीय सीमा में 19 किलोमीटर अंदर घुस आए थे, तब से वे भारतीय जमीन पर कब्जा किए हुए है। अखबार के मुताबिक भारत इस प्रकार 750 स्कवॉयर किलोमीटर के क्षेत्र में अपनी पकड़ गंवा सकता है। क्योंकि ऐसा लग रहा है कि चीनी सैनिक यहां से हटना नहीं चाहते और वह लगातार यहां अपनी पैठ बढ़ा रहे हैं।

सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि गृह मंत्रालय को भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने डीबीओ सेक्टर में गश्त के दौरान कड़ा रूख अपनाया है। इस सेक्टर में चीनी सैनिकों ने पांच तंबू गाड़ रखे हैं। चसूल में मंगलवार को दोनों देशों के बीच ब्रिगेडियर स्तर की बैठक हुई थी लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

इसके बाद डीबीओ सेक्टर में भारत ने मानव रहित विमानों के जरिए चौकसी बढ़ा दी है। डीबीओ सेक्टर में चीन ने जो पांच तंबू गाड़ रखे हैं उनमें पीएलए के 40 जवान रह रहे हैं। भारतीय पक्ष ने लगातार इस बात पर जोर दिया कि यह सीमा समझौते का उल्लंघन है और पीएलए अधिकारियों को क्षेत्र से चले जाना चाहिए। सेना प्रमुख जनरल विक्रम सिंह ने लददाख में चीन की घुसपैठ और उससे बने मौजूदा संकट के हल के लिए उठाये गये कदमों के बारे में कैबिनेट को बुधवार को जानकारी दी थी ।

First Published: Thursday, May 2, 2013, 10:36

comments powered by Disqus