Last Updated: Friday, May 3, 2013, 09:18

नई दिल्ली : लद्दाख क्षेत्र में चीनी घुसपैठ के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग को लेकर संसद के दोनों सदनों के भारतीय जनता पार्टी के सांसद शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे।
भाजपा के उच्च पदस्थ नेताओं ने पार्टी के सभी सांसदों को शुक्रवार दोपहर राष्ट्रपति से मुलाकात के लिए जाने वाले प्रतिनिधि मंडल में शामिल होने के लिए कहा है।
भाजपा के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली और पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह इस प्रतिनिधिमंडल की अगुआई करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 3, 2013, 09:18