Last Updated: Thursday, March 1, 2012, 12:11
नई दिल्ली : भारत और चीन के विदेश मंत्रियों के बीच गुरुवार को वार्ता में अरूणाचल प्रदेश, तिब्बत और चीनी अधिकारियों के हाथों भारतीय व्यापारियों के साथ हालिया बदसलूकी जैसे मुद्दे उठे और उभरती अर्थव्यवस्थाओं के आगामी शिखर सम्मेलन की तैयारियों पर भी चर्चा हुई।
चीनी विदेश मंत्री यांग जीची के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने पत्रकारों से कहा, जब भी भारत-चीन वार्ताएं होती हैं और उनमें जो भी संभव मुद्दे उठते हैं, वे उठाए गए और हमने एक दूसरे के रूख को समझा। हमने परिप्रेक्ष्य समझा और हम इनका (विचारों का) आदान-प्रदान जारी रखेंगे।
कृष्णा से पूछा गया था कि इस बैठक में क्या रक्षामंत्री ए के एंटनी के अरूणाचल प्रदेश के दौरे और आजाद तिब्बत प्रदर्शनकारियों के आत्मदाह का मुद्दा भी उठा। उल्लेखनीय है कि एंटनी के अरूणाचल दौरे पर दोनों देशों के बीच गर्मा-गर्मी हुई थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 1, 2012, 17:41