Last Updated: Monday, March 4, 2013, 19:42

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने सोमवार को कहा कि सरकार चीनी सेना के आधुनिकीकरण एवं भारत-चीन सीमा पर बुनियादी संरचनाओं के विकास से वाकिफ है। उन्होंने कहा कि सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरों की नियमित रूप से समीक्षा करती है।
लोकसभा में दिए गए एक लिखित में एंटनी ने कहा कि देश की सुरक्षा, क्षेत्रीय अखंडता एवं संप्रभुता की सुरक्षा और रक्षा तैयारियों को हासिल करने के लिए अभियानगत क्षमताएं और बुनियादी संरचना का विकास हमेशा चलने वाली गतिविधियां हैं।
एंटनी ने कहा, ‘भारत-चीन सीमा पर चीनी सेना के आधुनिकीकरण एवं बुनियादी संरचना के विकास से सरकार वाकिफ है। राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा करने वाले कारकों के बारे में सरकार नियमित रूप से समीक्षा करती है।’
अरुणाचल प्रदेश में चीनी सेना के घुसपैठ के मामले में एंटनी ने कहा कि इस तरह की घटनाएं बनाए गए तंत्र के जरिए उठाई जाती हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 4, 2013, 19:42