‘चीनी सेना के हटने की हकीकत बताए सरकार’

‘चीनी सेना के हटने की हकीकत बताए सरकार’

‘चीनी सेना के हटने की हकीकत बताए सरकार’ नई दिल्ली : दौलत बेग ओल्डी क्षेत्र से चीनी सेना के हटने से जुड़ी जमीनी स्थिति स्पष्ट करने की मांग करते हुए भाजपा ने सोमवार को कहा कि इस विषय पर सर्वदलीय बैठक बुलाई जानी चाहिए।

पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि भारत सरकार इस बारे में स्पष्ट रूप से बताये जिससे कि हम सही सही रूप से जान सकें कि जमीनी स्थिति क्या है।

उन्होंने कहा कि मीडिया की खबरों में कहा गया कि दोनों पक्ष पीछे हटे। अब सवाल यह उठता है कि भारत ने कितनी चौकियों से पीछे हटने पर सहमति व्यक्त की। क्या भारत ने इन चौकियों पर अवैध रूप से कब्जा किया था, या चीन के दबाव में पीछे हट रहा है।

भाजपा नेता ने कहा कि यह सारी बातें देश की जनता के सामने आनी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘इस विषय पर सर्वदलीय बैठक बुला कर स्थिति स्पष्ट की जाए।’ गौरतलब है कि लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी सेक्टर (डीबीओ) में चीन और भारत की सेनाओं के बीच गतिरोध कल उस समय समाप्त हो गया जब दोनों देशों के सैनिकों ने चीन की घुसपैठ से पूर्व के अपने ठिकानों में लौटने का फैसला किया। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 6, 2013, 18:13

comments powered by Disqus