Last Updated: Wednesday, May 16, 2012, 15:51
नई दिल्ली : सरकार ने बुधवार को बताया कि चीनी सेना ने भारत चीन सीमा का पिछले दो साल में 500 से अधिक बार उल्लंघन किया। गृह राज्य मंत्री मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने आज राज्यसभा को बताया कि वर्ष 2010 में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा भारत चीन सीमा का उल्लंघन करने के 228 मामले हुए थे जबकि वर्ष 2011 में ऐसे 213 मामले और 2012 में अप्रैल तक 64 मामले हुए हैं।
उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पूरी तरह स्पष्ट नहीं होने की वजह से ये घटनाएं हुई हैं। एक अन्य प्रश्न के लिखित उत्तर में उन्होंने बताया कि पिछले दो साल में भारत चीन सीमा पर घुसपैठ की किसी घटना की खबर नहीं मिली है।
उन्होंने बताया कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस को भारत चीन सीमा पर सीमारक्षक बल के रूप में तैनात किया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, May 18, 2012, 12:35