चीनी सैनिकों ने फिर की घुसपैठ - Zee News हिंदी

चीनी सैनिकों ने फिर की घुसपैठ



जी न्‍यूज ब्‍यूरो
लेह : चीनी सैनिकों ने एक बार फिर भारतीय सीमा में घुसपैठ की है. पीटीआई के हवाले से मिली खबर के अनुसार चीनी सैनिकों ने रविवार को भारतीय सीमा में घुसकर एक पत्‍थर पर पेंट से लिख डाला है. घुसपैठ की यह घटना जम्‍मू-कश्‍मीर के चुमार डिवीजन के न्‍योमा सेक्‍टर में हुई, जोकि लेह से करीब 300 किमी दूर है.  चीनी सैनिकों ने एक चट्टान पर लाल सितारा से युक्‍त पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का चिन्‍ह चित्रित कर दिया था. इसके अलावा, भारतीय सीमा में दो चीनी हेलीकॉप्‍टर भी घुस आए थे.

एक रिपोर्ट के अनुसार, चीनी सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में  घुसकर स्‍थानीय लोगों के कुछ टेंट को नष्‍ट कर दिया और सेना के अप्रयुक्‍त बंकरों को तहस-नहस कर दिया. जम्मू-कश्मीर तथा केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी की ओर से गृह मंत्रालय को भेजे एक रिपोर्ट के अनुसार, दो चीनी हेलीकाप्टर 25 अगस्त को भारतीय हवाई क्षेत्र में एक से डेढ़ किमी. क्षेत्र में प्रवेश कर गए थे. दर्जनों पीएलए सैनिकों द्वारा बंकरों और टेंटों को नष्‍ट किए जाने के बाद दोनों हेलीकॉप्‍टर तहसील नयोमा के चिंगतांग क्षेत्र में में उतरा था. यह क्षेत्र लेह के उत्‍तर-पूर्व में स्थित है. रिपोर्ट के अनुसार, चीनी सैनिकों ने वहां सिगरेट के कुछ पैकेट छोड़ दिया और लाल सितारा वाले चित्र को एक पत्‍थर पर प्रदर्शित कर दिया ताकि वे यह जता सकें कि यह क्षेत्र उनके कब्‍जे में है.
इस घटना के प्रकाश में आने के बाद आईटीबीपी के जवानों ने वहां मौजूद सभी चित्रों व संकेतकों को हटा दिया. घुसपैठ की इस घटना के बारे में पूछे जाने पर ऊधमपुर स्थित सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने किसी भी तरह के आक्रमण के प्रयास का खंडन किया. वहीं, भारतीय वायु सेना के चीफ एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन ने पिछले महीने चीनी हेलीकाप्टरों द्वारा लद्दाख में भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उन्‍होंने इस मुद्दे पर आईटीबीपी के महानिदेशक रंजीत सिन्हा से बात की है. आईटीबीपी प्रमुख ने हमने इस घटना का उल्लेख किया है और वे कुछ कार्रवाई कर रहे हैं. गौर हो कि, इससे पहले भी चीनी सैनिक माउंट ग्‍या के निकट भारतीय क्षेत्र में जुलाई 2009 में लगभग 1.5 कि.मी. अंदर तक घुस आए थे.

First Published: Sunday, September 25, 2011, 20:08

comments powered by Disqus