Last Updated: Monday, February 20, 2012, 03:42
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी नई दिल्ली: अल्पसंख्यक आरक्षण मुद्दे पर दिए गए बयान पर जारी नोटिस को लेकर केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने सोमवार को चुनाव आयोग को अपना जवाब भेज दिया है।
इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के अल्पसंख्यक कोटे के मुद्दे पर चुनाव आयोग को दिये जाने वाले संभावित जवाब के पहले कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि पार्टी नेता चुनाव आयोग का सर्वोच्च सम्मान करते हैं ।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ‘निश्चित रूप से इसका इरादा या प्रभाव किसी कानून को तोड़ना या आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करना नहीं था ।’ वर्मा द्वारा सिंघवी से मुलाकात किये जाने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता ने संवाददाताओं से यह बात कही ।
उन्होंने कहा कि वर्मा एक दिग्गज नेता हैं इसलिए किसी भी तरह से चुनाव आयोग का तनिक भी असम्मान करने का न तो कोई इरादा था और न न ही ऐसा करने का कोई सवाल हैं क्योंकि ‘मैं जानता हूं वर्मा चुनाव आयोग का बहुत सम्मान करते है।’
गौरतलब है कि सलमान खुर्शीद के मामले में आयोग ने राष्ट्रपति तक से लिखित शिकायत कर हस्तक्षेप का आग्रह किया था। उसके बाद खुर्शीद को पीछे हटना पड़ा था और लिखित रूप में माफी मांगनी पड़ी थी।
चुनाव आयोग ने बेनी प्रसाद वर्मा के उस भाषण का वीडियो देखने के बाद नोटिस जारी किया है जो बयान उन्होंने अल्पसंख्यक आरक्षण के मुद्दे पर दिया था।
केन्द्रीय मंत्रिमंडल में अपने सहयोगी कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के नक्शेकदम पर चलते हुए बेनी प्रसाद वर्मा ने भी हाल में मुसलमानों का आरक्षण प्रतिशत बढ़ाने की बात कहते हुए लगभग चुनौती भरे अंदाज में कहा था कि चाहे इसके लिये चुनाव आयोग उन्हें नोटिस ही क्यों ना दे दे लेकिन आरक्षण जरूर बढ़ाया जाएगा।
First Published: Tuesday, February 21, 2012, 10:34