Last Updated: Saturday, September 14, 2013, 20:39
नई दिल्ली : कांग्रेस नेता और केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री आर पी एन सिंह ने आज कहा कि भाजपा द्वारा नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने के बावजूद 2014 के आम चुनाव से पहले कांग्रेस प्रधानमंत्री पद के अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं करेगी।
केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘कांग्रेस की एक परंपरा है। वह प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित नहीं करती। चुने गए सांसद या विधायक यह तय करते हैं कि प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री कौन होगा। 2014 में भी पार्टी ऐसा ही करेगी।’ वह संवाददाताओं के इस सवाल का उत्तर दे रहे थे कि कांग्रेस का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा।
भाजपा की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सिंह ने आरोप लगाया कि मोदी विभाजनकारी ताकत हैं और वह भारत की धर्मनिरपेक्षता के लोकाचार में विश्वास नहीं करते। मुजफ्फरनगर में पिछले दिनों हुई सांप्रदायिक हिंसा के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले में स्थिति में काफी हद तक सुधार आया है लेकिन केन्द्र सरकार इस पर कड़ी नजर नजर रख रही है। उन्होंने राजनीतिक दलों से मुजफ्फरनगर के दंगों का राजनीतिकरण न न करने और साथ ही इलाके में शांति के लिए काम करने की अपील की। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 14, 2013, 20:39