‘चुनाव बाद गैर-कांग्रेस, भाजपाई गठजोड़ की संभावना’

‘चुनाव बाद गैर-कांग्रेस, भाजपाई गठजोड़ की संभावना’

नई दिल्ली : भाकपा ने शनिवार को भरोसा जताया कि अगले आम चुनावों के बाद एक गैर-कांग्रेस, गैर-भाजपा गठजोड़ हो सकता है और कहा कि एक वैकल्पिक नीति मंच के आधार पर चुनाव के बाद गठबंधन करने की जरूरत है ताकि लोगों की जरूरतें पूरी की जा सके।

भाकपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पार्टी के महासचिव एस सुधाकर रेड्डी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया, ‘कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए या भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए के सत्ता में आने की कोई संभावना नहीं है। कुछ राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियां पहले से ज्यादा सीटें पाएंगी।’

रेड्डी ने कहा, ‘चुनावों के बाद नई वैकल्पिक नीति कार्यक्रम के आधार पर कोई गठजोड़ हो सकता है। धर्मनिरपेक्षता, संघवाद, खाद्य सुरक्षा, जनजातीय अधिकारों, अंधाधुंध जमीन अधिग्रहण के खिलाफ और एक वैकल्पिक आर्थिक नीति मंच के सिद्धांत पर यह आधारित होगा।’

बैठक में भाकपा नेतृत्व ने आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी की समीक्षा की। रेड्डी ने कहा कि उनकी पार्टी राजस्थान में पहले ही माकपा, सपा और जनता दल सेक्यूलर से गठबंधन कर चुकी है। छत्तीसगढ़ में वाम मोर्चा और राज्य के कुछ दलों के साथ बातचीत चल रही है।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लोकसभा चुनावों की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 10, 2013, 20:15

comments powered by Disqus