Last Updated: Saturday, July 28, 2012, 14:46

नई दिल्ली : टीम अन्ना के अनशन के चौथे दिन आज अन्ना हजारे ने कहा कि वे राजनीतिक पार्टी का गठन तो नहीं करेंगे लेकिन अच्छे उम्मीदवारों को खड़ा कर जनता को विकल्प देंगे।
हजारे ने कहा कि लोग अक्सर ये सवाल करते हैं कि वह राजनीतिक दल का गठन क्यों नहीं करते और अपने उम्मीदवारों को संसद क्यों नहीं भेजते इस पर उन्होंने कहा कि एक चुनाव में करोड़ों रूपए खर्च होते हैं और उनके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वह चुनाव लड़ सकें लेकिन इस अनशन के खत्म होने के बाद वह पूरे देश का दौरा करेंगे और चरित्रवान लोगों की खोज करेंगे।
हजारे ने कहा, ऐसे लोगों का चयन करने के बाद उनका नाम इंटरनेट पर डाल देंगे और जनता से पूछेंगे कि कौन सही है। इन चरित्रवान उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे। संसद में ऐसे चरित्रवान लोगों को भेजना होगा तभी सख्त लोकपाल विधेयक पारित हो पाएगा।
हजारे ने कहा कि उनसे हमेशा पूछा जाता है कि वह बारबार अनशन क्यों करते हैं इस पर उन्होंने कहा कि सरकार बार बार धोखा देती है। इसलिए बार बार अनशन करते हैं जबतक शरीर में प्राण है तब तक लड़ते रहेंगे।
जनलोकपाल पर सरकार ने तीन बार धोखा दिया। संयुक्त समिति , स्थाई समिति और संसद में धोखा दिया। सरकार बार-बार धोखा दे रही है इसलिए अनशन करना पड़ रहा है। भीड़ कम क्यों है इस पर उनका जवाब था, आपको देखने की दृष्टि नहीं है जिस कलर का चश्मा होता है उसी कलर का जग नजर आता है।
चार सौ जिलों में आंदोलन जारी है। आजादी के बाद इतने चुनाव हुए उन चुनाव की रैलियों में पूरा मैदान भरा लेकिन क्या मिला। केवल भीड़ जुटाकर कुछ नहीं होने वाला प्रतिबद्ध लोग चाहिए। और कुछ लोग प्रतिबद्ध हैं तो विधेयक लाना ही होगा। सामाजिक कार्यकर्ता हजारे ने कहा कि अब वह रोजाना मीडिया के तीन सवालों का जवाब अनशन स्थल पर मंच से देंगें। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 28, 2012, 14:46