‘चुनाव में ज्यादातर धन सरकारी लूट से’ - Zee News हिंदी

‘चुनाव में ज्यादातर धन सरकारी लूट से’

 

अहमदाबाद : पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त जेएम लिंगदोह ने सोमवार को दावा किया कि भारत में चुनाव के लिए ज्यादातर धन सरकारी खजाने की लूट से आते हैं।

 

आईआईएम अहमदाबाद के वाषिर्क व्यापार सम्मेलन कंफ्लूएंस-2011 को संबोधित करते हुए लिंगदोह ने कहा, ‘चुनाव के लिए ज्यादातर धन भारत में खजाने की लूट से आते हैं और इसे हमें रोकना है। जिस क्षण सरकार बनती है व सत्ता में आती है उसी समय से सरकारी खजाने से चोरी होने लगती है। पहली बात वे यह करते हैं कि वे सिंचाई विभाग जैसे अन्य मामलों के लिए बजटीय प्रावधानों पर हमला बोलते हैं।’’

 

लिंगदोह ने कहा, ‘चुनाव आयोग या देश का कोई अन्य संस्थान उस धन का चुनाव में इस्तेमाल करने से रोकने में अक्षम होना चाहिए।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, November 28, 2011, 15:35

comments powered by Disqus