Last Updated: Thursday, December 29, 2011, 12:36
नई दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान काला धन के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए भारतीय राजस्व सेवा (आय कर) के 204 अधिकारियों को ‘व्यय पर्यवेक्षकों’ के तौर पर तैनात किया है। आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने निर्वाचन आयोग के हवाले से यह जानकारी दी। ये सभी आयकर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त श्रेणी के अधिकारी हैं।
इन अधिकारियों का चुनाव देश भर के आयकर विभागों की जांच शाखा से किया गया है और ये चुनाव के लिए विशेष तौर पर बनाए गए ‘फ्लाइंग दस्तों’ की अगुआई करेंगे। आयोग ने इन सभी को तैनाती से पहले उनके कार्यक्षेत्र की सूचना देने के लिए दो जनवरी के दिन राजधानी बुलाया है।
अधिकारी ने यह भी बताया कि इन अधिकारियों को जल्द ही चुनाव के दौरान उनकी ड्यूटी के बारे में जानकारी दी जाएगी। ये सभी 24 घंटे चुनाव आयोग के व्यय नियंत्रण अधिकारी और राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के संपर्क में रहेंगे।
इन सभी अधिकारियों को अपनी तैनाती वाले क्षेत्र में धन के आदान-प्रदान की सारी जानकारी पर नजर रखनी होगी। निर्वाचन आयोग ने चुनाव के दौरान अवैध धन के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए उम्मीदवारों से चुनाव खर्च की खातिर अलग बैंक खाते खोलने और सभी खर्च इसी खाते से करने को कहा है।
आयोग ने हाल ही में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के आयकर विभाग (जांच) के प्रमुखों को वित्तीय दलालों व हवाला एजेंटों पर निगाह रखने और हवाई अड्डों व अन्य बाहर जाने के रास्तों पर धन की अवैध आवाजाही पर भी नजर रखने के लिए नए निर्देश भी जारी किए हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 29, 2011, 18:06