चुनाव से पहले तीसरा मोर्चा नहीं : मुलायम

चुनाव से पहले तीसरा मोर्चा नहीं : मुलायम

चुनाव से पहले तीसरा मोर्चा नहीं : मुलायमनई दिल्ली : संप्रग सरकार को समर्थन का वादा करने के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने शनिवार को अगले लोकसभा चुनावों से पहले तीसरे मोर्चे के गठन में शामिल होने से इंकार किया। इस बीच, मुलायम ने आज राजग में शामिल शिरोमणि अकाली दल के नेता एवं पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल से मुलाकात की।

सू़त्रों ने कहा कि यादव पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के बेटे सुखबीर के आवास पर गये और माना जा रहा है कि उन्होंने गैर कांग्रेसी सरकार के गठन का मौका आने पर दोनों दलों के गठबंधन में शामिल होने की संभावना पर चर्चा की। सूत्रों ने कहा कि माना जा रहा है कि 30 मिनट की बैठक के दौरान सपा प्रमुख ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाश सिंह बादल की बड़ी भूमिका के बारे में बात की। सुखबीर ने इस बैठक के बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

बहरहाल, बैठक के दौरान मौजूद रहे पार्टी प्रवक्ता बीएस रामूवालिया ने कहा कि यादव ने केन्द्र में कांग्रेस नीत सरकार की नीतियों खासकर खुदरा क्षेत्र में एफडीआई को मंजूरी देने के हालिया फैसले से पैदा हुए आर्थिक संकट से देश को बचाने के लिए अकाली दल का समर्थन मांगा। इसके कुछ घंटे बाद यादव से संवाददाताओं ने पूछा कि क्या उन्होंने तीसरे मोर्चे के गठन की संभावना खोजने के तहत सुखबीर से मुलाकात की। यादव ने जवाब दिया, ‘मैंने कभी नहीं कहा कि तीसरा मोर्चा बनाया जा रहा है। मैंने कहा है कि यह चुनावों के बाद गठित होगा। कोई भी राजनीतिक समीकरण चुनावों के बाद ही पैदा होगा।’

यह पूछे जाने पर कि क्या वह बीजद प्रमुख नवीन पटनायक से कल मुलाकात करेंगे जैसी कि अटकल है, यादव ने कहा, ‘ऐसी कोई योजना नहीं है।’ सू़त्रों ने कहा कि यादव की सुखबीर के साथ आज की मुलाकात वर्तमान कांग्रेस नीत सरकार के बहुमत खोने पर राजग में समर्थन की संभावनाएं तलाशने का प्रयास है। कहा जा रहा है कि यादव ने आधे घंटे तक सुखबीर से मुलाकात की जिसमें उनकी सांसद पत्नी हरसिमरत बादल भी मौजूद थीं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 22, 2012, 21:37

comments powered by Disqus