Last Updated: Thursday, January 19, 2012, 10:26
ज़ी न्यूज ब्यूरोमहोबा/नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने महोबा अपने जनसंपर्क अभियान में उमा भारती पर हमला करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश से निकलकर बुंदेलखंड के चरखारी विधानसभा सीट से चुनाव क्यों लड़ रही हैं। उमा भारती को मैदान में उतारने की भाजपा की घोषणा के एक दिन बाद गुरुवार को कहा कि जब सूखाग्रस्त बुंदेलखंड रो रहा था तो उमा कहीं नजर नहीं आईं और अब चुनाव के समय वह यहां आ गईं हैं। राहुल के इस वार पर पलटवार करते हुए कहा, ‘यदि सोनिया इटली से भारत आ सकती हैं तो मैं एमपी से यूपी क्यों नहीं आ सकती।’ राहुल और उमा के बीच इस बयानबाजी से सियासी माहौल गरमा गया है।
बुंदेलखंड में अपने जनसम्पर्क अभियान के तीसरे दिन गुरुवार को महोबा में पार्टी की एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'मध्य प्रदेश से भाजपा की एक नेता उत्तर प्रदेश आईं। कहां थीं अभी तक ये.. कहां थीं जब बुंदेलखंड रो रहा था.. जब मैं आपके बीच आया.. आपके लिए लड़ा.. यहां के लोगों को साथ ले जाकर प्रधानमंत्री से क्षेत्र के लिए विशेष पैकेज दिलवाया। उस दौरान तो मुझे ये (उमा) कहीं नजर नहीं आईं।' उमा पर मौका परस्त होने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा, 'जब जरूरत थी तो ये (उमा) मध्य प्रदेश से यहां नहीं आईं और अब जब चुनाव का समय आया है तो ये आ गईं।'
इसपर नई दिल्ली में उमा भारती ने राहुल गांधी पर जमकर पलटवार किया। उन्होंने अध्यक्ष सोनिया गांधी के बहाने राहुल को जवाब देते हुए कहा कि वह बाहरी नहीं हैं बल्कि मध्य प्रदेश से हैं। उन्होंने कहा, ‘यदि सोनिया इटली से भारत आ सकती हैं तो मैं एमपी से यूपी क्यों नहीं आ सकती।’ गौरतलब है कि भाजपा ने बुधवार रात को ऐलान किया कि उमा भारती यूपी से चुनाव लड़ेंगी। इसके बाद से दोनो एक-दूसरे के खिलाफ जुबानी बयान की जंग छेड़े हुए हैं।
उमा ने कहा कि राहुल को पहले अपनी मां का बैकग्राउंड देखना चाहिए इसके बाद ही बुआ पर कोई टिप्पणी करनी चाहिए। मैंने राहुल के गुरु को एमपी में परास्त किया है, अब मैं गुरु और चेला दोनों को पराजित करने यूपी आई हूं। उमा ने कहा कि यूपी की मुख्यमंत्री मायावती, सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सभी बेनकाब हो गए हैं। यह पूछे जाने पर कि पार्टी के सत्ता आने पर क्या वह मुख्यमंत्री पद की प्रबल दावेदार होंगी, उमा ने कहा, ‘मैं संतरी की भूमिका में हूं और यूपी में लूट नहीं होने दूंगी।’
First Published: Friday, January 20, 2012, 14:35