'चुनावी विकल्प के अलावा कोई और चारा नहीं'

'चुनावी विकल्प के अलावा कोई और चारा नहीं'

'चुनावी विकल्प के अलावा कोई और चारा नहीं'जी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : जंतर-मंतर पर टीम अन्ना का अनशन समाप्त होने से पहले टीम के प्रमुख सदस्य प्रशांत भूषण ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए देश को चुनावी विकल्प देने के अलावा कोई और चारा नहीं है। उन्होंने कहा कि टीम अन्ना को मजबूर होकर चुनावी राजनीति में उतरना पड़ रहा है।

प्रशांत ने कहा, ऑन लाइन सर्वेक्षणों, एसएमएस और सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर लाखों की संख्या में लोगों की राय आई है कि टीम अन्ना को देश में राजनीतिक विकल्प देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि लोगों की रायशुमारी को ध्यान में रखते हुए अन्ना हजारे ने टीम के आंदोलनकारियों से बातचीत की। प्रशांत के मुताबिक अन्ना ने कहा कि लोग यदि चाहते हैं कि टीम अन्ना राजनीतिक विकल्प दे तो उसकी इस आकांक्षा को पूरा किया जाना चाहिए और इसे ध्यान में रखते हुए आंदोलन समाप्त करने का निर्णय लिया गया।

प्रशांत ने कहा कि राजनीति में धन और बाहुबल के इस्तेमाल को लेकर लोग आशंका भी जाहिर कर रहे हैं। साथ ही सवाल कर रहे हैं कि राजनीति के गंदे माहौल में टीम अन्ना कैसे लड़ाई लड़ेगी।

इन आशंकाओं पर प्रशांत ने कहा कि चुनावी विकल्प देना एक कठिन एवं जटिल समस्या है लेकिन इसके अलावा कोई और चारा नहीं है।

उन्होंने कहा कि टीम अन्ना को मजबूर होकर राजनीत में सहभागिता करने का निर्णय लेना पड़ा है।

उल्लेखनीय है कि जंतर-मंतर पर आंदोलन के नौवें दिन अन्ना हजारे ने कहा कि टीम अन्ना शुक्रवार पांच बजे अपना अनशन समाप्त कर देगी। साथ ही उन्होंने कहा कि वह देश में एक राजनीतिक विकल्प देंगे लेकिन खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे।

First Published: Friday, August 3, 2012, 12:45

comments powered by Disqus