चुनावों के विजेता मतदाता: कुरैशी - Zee News हिंदी

चुनावों के विजेता मतदाता: कुरैशी


नई दिल्ली : पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में मिली जीत और हार का विश्लेषण करने में जहां राजनीतिक पार्टियां जुटी हैं। वहीं, मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस.वाई. कुरैशी ने मंगलवार को कहा कि चुनावों के विजेता मतदाता और लोकतंत्र हैं। माइक्रो-ब्लागिग वेबसाइट ट्विटर पर कुरैशी ने कहा कि चुनावों के विजेता मतदाता और लोकतंत्र हैं। हमें भारत पर गर्व है।

 

ज्ञात हो कि समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तर प्रदेश की सत्ता में एक बार फिर वापसी की है जबकि पंजाब में लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कर अकाली दल ने चार दशक पुराने मिथ को तोड़ा है। उधर, मणिपुर में कांग्रेस ने अपनी सत्ता बरकरार रखी है जबकि गोवा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बहुमत हासिल किया है। उत्तराखण्ड में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की लड़ाई है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 6, 2012, 20:37

comments powered by Disqus