'चुनावों में मेरे नाम, तस्वीर का प्रयोग न करें' - Zee News हिंदी

'चुनावों में मेरे नाम, तस्वीर का प्रयोग न करें'



मुंबई : संसद के शीतकालीन सत्र में जनलोकपाल विधेयक पारित नहीं होने की स्थिति में पांच राज्यों में कांग्रेस के खिलाफ अभियान चलाने की चेतावनी देने के बाद अन्ना हज़ारे ने राजनीतिक दलों से कहा है कि आगामी चुनावों में वे उनके नाम या तस्वीर का इस्तेमाल नहीं करें। अन्‍ना के सहयोगी सुरेश पाठारे ने कहा कि रालेगण सिद्धी में हुई कार्यकर्ताओं की दो दिवसीय बैठक में यह दिशा-निर्देश दिए गए। भ्रष्टाचार विरोधी जन आंदोलन के पदाधिकारियों की रविवार को अन्‍ना के पैतृक गांव में बैठक हुई थी।

 

पाठारे ने कहा कि किसी भी पार्टी या उम्मीदवार को चुनाव प्रचार अभियान के दौरान अन्‍ना के नाम या तस्वीर या उनके भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के नाम का इस्तेमाल नहीं करने दिया जाएगा। अन्‍ना ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिये हैं कि चुनाव प्रचार के दौरान उनके नाम या तस्वीर का इस्तेमाल करने वाले राजनीतिक दलों के खिलाफ वे मामले दर्ज करें।

 

बैठक में अन्‍ना ने यह भी कहा कि अगर महाराष्ट्र सरकार ने मजबूत लोकायुक्त की दिशा में उचित कदम नहीं उठाए तो वह एक और आंदोलन करेंगे। अन्‍ना ने सितंबर में मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को पत्र लिखकर राज्य में मजबूत लोकायुक्त की मांग की थी।

 

नागपुर में अगले महीने से राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होग। लोकायुक्त को अधिक अधिकार देने के लिए मजबूत विधेयक नहीं बनने की स्थिति में अन्‍ना ने आंदोलन करने की घोषणा की है।

(एजेंसी)

First Published: Monday, November 21, 2011, 22:01

comments powered by Disqus