Last Updated: Sunday, December 16, 2012, 12:57
वाराणसी : रेलवे स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक डॉ. वीके रामटेक ने कहा है कि रेल यात्रियों को जल्द ही महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर चिकित्सा और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी।
डीरेका में आयोजित रेपिकान-2012 में शिरकत करने आए रामटेक ने संवाददाताओं से कहा कि योजना को मूर्त रूप देने के लिए वाणिज्यिक विभाग की सहमति का इंतजार है। योजना को लागू करते समय इस बात का खास ध्यान रखा जाएगा कि इसमें ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र कवर हो सकें। रेलवे स्टेशनों पर मेडिकल स्टोर के संबंध में भी फैसला जल्द होगा ।
उन्होंने कहा कि उन डॉक्टरों को सफर में छूट भी दी जाएगी जो यात्रा के दौरान आपातसेवा देने को तैयार होंगे। उन्होंने कहा कि ट्रेनों में प्राथमिक उपचार किट के लिए भी निर्देश दिये गये हैं। किट गार्ड के पास उपलब्ध रहती है। यदि किसी ट्रेन में किट नदारद हो तो शिकायत करने पर कार्रवाई की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 16, 2012, 12:57