Last Updated: Thursday, August 29, 2013, 08:59
हैदराबाद : तेलुगुदेशम पार्टी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने आज रात प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से आग्रह किया कि अपनी चुप्पी तोड़ें और चिंताओं को दूर करने में ‘सक्रिय भूमिका’’ निभाएं। साथ ही आंध्र प्रदेश के प्रस्तावित बंटवारे पर सबके साथ न्याय करें।
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नायडू ने प्रधानमंत्री को कड़े शब्दों में लिखे छह पृष्ठों के पत्र में उन पर इस संवेदनशील मुद्दे को संभालने में ‘पूरी तरह से उदासीन और अक्षम’ रहने तथा एक राजनेता की तरह काम करने में असफल रहने का आरोप लगाया।
उन्होंने लिखा है, ‘जब आंध्र प्रदेश की जनता कांग्रेस कार्यसमिति के निर्णय (आंध्र प्रदेश को बांटने और तेलंगाना को अलग राज्य का दर्जा देने) को लेकर आघात और पीड़ा से गुजर रही है तो मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आप पार्टी की राजनीति में मोहरा बनने की बजाय एक राजनेता की तरह एक सक्रिय भूमिका निभाएंगे।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 29, 2013, 08:59