चुमार से चौकी हटाने का सवाल टाल गए एंटनी

चुमार से चौकी हटाने का सवाल टाल गए एंटनी

चुमार से चौकी हटाने का सवाल टाल गए एंटनी नई दिल्ली : रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने लद्दाख के चुमार इलाके में भारत की एक प्रमुख चौकी हटाने के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं बताया। चीन इस इलाके से भारतीय चौकी को हटाने की मांग कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि दोनों पक्ष पूर्व की यथास्थिति बनाए रखने पर सहमत हुए हैं।’ मंगलवार की खबरों में हालांकि ऐसा कहा गया है कि सरकार ने पूर्वी लद्दाख में गतिरोध को खत्म करने के लिए कोई रियायत की पेशकश नहीं की थी लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के नजदीक चुमार में अपने बंकरों को हटाने पर सेना संभवत: सहमत हो गई है।

खबरों में बताया गया है कि लद्दाख की देपसांग घाटी में 21 दिनों तक दोनों देशों की सेनाओं की आमने-सामने की स्थिति तभी खत्म हो सकी जब सेना इलाके में अपने बंकरों को नष्ट करने पर सहमत हुई।

दोनों पक्षों के बीच गतिरोध के दौरान फ्लैग मीटिंग में चीनी पक्ष मांग करता रहा कि देपसांग घाटी से सेना के हटने से पहले भारत चुमार में अपने बंकरों को नष्ट करे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 7, 2013, 21:50

comments powered by Disqus