Last Updated: Friday, March 23, 2012, 04:49
दिल्ली/लखनऊ: शुक्रवार को चैत्र नवरात्र का पहला दिन है। नवरात्र का महापर्व शुरू हो चुका है। देश के सभी देवी मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ रही है।
उत्तर प्रदेश में चैत्र नवरात्र के पहले दिन शुक्रवार को राजधानी लखनऊ सहित विभिन्न शहरों के देवीमंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। चौक इलाके स्थित ऐतिहासिक एवं प्राचीन काली मंदिर, शास्त्री नगर स्थित दुर्गा मंदिर सहित राजधानी के सभी देवी मंदिरों में सुबह से भक्तों का तांता लगा हुआ है।
ऐसी मान्यता है कि नवरात्र के दौरान मां दुर्गा का व्रत रखकर उनकी पूजा-अर्चना करने से देवी मां की विशेष कृपा होती है। नवरात्र के दिन वर्ष में दो बार आते हैं। नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के पहले रूप शैलुपत्री की पूजा का जाती है।
लखनऊ के अलावा कानपुर, इलाहाबाद, गोरखपुर और वाराणसी के देवीमंदिरों में भी तड़के से ही भक्तों का रेला देखा जा रहा है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 23, 2012, 10:19