Last Updated: Monday, July 29, 2013, 23:24

रोम/ नई दिल्ली : अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर के 3600 करोड़ रुपए के सौदे में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले की सुनवाई कर रही इटली की अदालत के एक न्यायाधीश के, रक्षा मंत्री ए के एंटनी को संभावित गवाह के रूप में शामिल किये जाने के निर्णय से आश्चर्यचकित भारत ने सोमवार रात उनके अदालत में उपस्थित होने की बात को सिरे से खारिज कर दिया।
इटली से मिल रही खबरों में कहा गया है कि नगर के न्यायाधीश बुस्तो आरसिजो ने एंटनी, पूर्व ब्रिटिश रक्षा मंत्री ज्योफ हून और रतन टाटा को संभावित 80 गवाहों की सूची में शामिल करने को मंजूरी प्रदान कर दी। इस मामले में सौदे में भ्रष्टाचार की खबर आने से पहले तीन हेलीकाप्टरों की आपूर्ति कर दी गई थी।
इस मामले में पूर्व वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एस पी त्यागी और उनके तीन संबंधियों से सीबीआई ने 362 करोड़ रुपए की दलाली के आरोपों के सिलसिले में पूछताछ की है।
बहरहाल, खबरों में कहा गया है कि न्यायाधीश की ओर से जिल गवाहों के नाम को स्वीकृति दी गई है, उनमें से सभी को गवाही के लिए नहीं बुलाया जा सकता है।
रक्षा मंत्रालय में उच्च सूत्रों ने कहा कि भारत से बाहर अदालत में एंटनी के उपस्थित होने का कोई सवाल ही नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 29, 2013, 23:24