चॉपर डील : ओर्सी से इतालवी मजिस्ट्रेट ने की पूछताछ

चॉपर डील : ओर्सी से इतालवी मजिस्ट्रेट ने की पूछताछ

नई दिल्ली : फिनमेकैनिका के पूर्व सीईओ ग्यूसेप ओर्सी से बुधवार को एक इतालवी मजिस्ट्रेट ने भारत में वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे का ठेका हासिल करने के लिए 362 करोड़ रुपए की रिश्वत दिए जाने के आरोपों के सिलसिले में पूछताछ की।

फिनमेकैनिका के पूर्व सीईओ ओर्सी द्वारा रखे गए लॉ फर्म डी एंटना एंड पार्टनर्स ने एक विज्ञप्ति में बताया, ‘ओर्सी से कल बस्टो अर्सिजियो के मजिस्ट्रेट यूजेनियो फस्को ने पूछताछ की। पूछताछ बस्टो अर्सिजियो जिला कारागार में हुई।’ इसमें कहा गया है, ‘ओर्सी ने अपने वकील प्रोफेसर एन्नियो अमोडियो और प्रोफेसर नोवेला गलांतिनी की सहायता से अभियोजक द्वारा किए गए सभी अनुरोधों का जवाब दिया।’

ओर्सी और अगस्ता वेस्टलैंड के पूर्व सीईओ ब्रूनो स्पैगनोलिनी को भारतीय वायुसेना को 3600 करोड़ रुपए की लागत से 12 एडब्ल्यू-101 हेलिकॉप्टरों की आपूर्ति का अनुबंध हासिल करने के लिए रिश्वत देने में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया है।

दो पूर्व सीईओ की गिरफ्तारी के बाद भारत ने अगस्ता वेस्टलैंड को कारण बताओ नोटिस जारी कर सौदे को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। फर्म ने अपने जवाब में अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों का खंडन किया था। इसे रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने खारिज कर दिया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 28, 2013, 18:55

comments powered by Disqus