Last Updated: Wednesday, March 6, 2013, 17:14

नई दिल्ली : केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने वीवीआईपी हेलीकाप्टर सौदे में कथित रिश्वतखोरी के मामले में जारी जांच के संबंध में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी के रिश्तेदारों से पूछताछ शुरू की।
सीबीआई सूत्रों ने कहा कि जूली और डोक्सा त्यागी से यूरोपीय बिचौलियों कालरे गेरोसा और गीदो हाशके से कथित संबंधों को लेकर पूछताछ की गई। इतालवी जांचकर्ताओं ने गेरोसा और हाशके पर अगस्ता वेस्टलैंड के पक्ष में सौदे को करने के लिए अवैध रूप से रिश्वतखोरी के भुगतान का आरोप लगाया है।
सूत्रों ने कहा कि एजेंसी एयरोमैट्रिक्स और आईडीएस इंफोटेक कंपनियों के कार्यकारी अधिकारियों से पहले ही पूछताछ कर चुकी है। इन्हीं कंपनियों के जरिये इंजीनियरिंग अनुबंधों के लिए भुगतान के नाम पर मारिशस और ट्यूनीशिया के रास्ते कथित रूप से रिश्वत दी गई।
अपनी जांच रिपोर्ट में इतालवी अभियोजकों ने कहा था कि गेरोसा और हाशके का पूर्व वायुसेना प्रमुख के परिवार, खासकर उनके तीन रिश्तेदारों जूली, डोक्सा और संदीप से करीबी संपर्क था।
अभियोजकों ने दावा किया था कि हाशके और गेरोसा त्यागी बंधुओं के जरिये निविदा विवरण में बदलाव, ‘संचालन की उच्चतम सीमा’ 18 हजार फुट से 15 हजार फुट कराने में सफल रहे जिससे अगस्तावेस्टलैंड निविदा प्रक्रिया में शामिल होने योग्य बनी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि दोनों बिचौलिये गैर-क्रियाशील इंजन के साथ तुलनात्मक उड़ान परीक्षण शुरू कराने में सफल रहे जिससे सौदा तीन इंजनों वाले एकमात्र अगस्तावेस्टलैंड हेलीकाप्टरों के पक्ष में चला गया।
रिपोर्ट में कहा गया कि स्थानीय अधिकारियों के हाथों गिरफ्तार दो इतालवी कंपनियों के सीईओ ने अगस्तावेस्टलैंड और गार्जियन सर्विसेज सार्ल के बीच कंसल्टेंसी करार के जरिये बिचौलियों को करीब 2.8 करोड़ रूपये दिये। इसमें से 72 लाख रूपये त्यागी बंधुओं (जूली, डोक्सा और संदीप) को दिये गये। पूर्व वायुसेना प्रमुख और उनके तीनों रिश्तेदारों ने आरोपों से इंकार किया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 6, 2013, 16:41