चॉपर डील पर बोले एंटनी- मुझ पर आरोप लगाना गलत

चॉपर डील पर बोले एंटनी- मुझ पर आरोप लगाना गलत

चॉपर डील पर बोले एंटनी- मुझ पर आरोप लगाना गलतनई दिल्ली: अगस्टा वेस्टलैंड चॉपर डील पर रक्षा मंत्री ने इस्तीफा देने से इंकार कर दिया है। उन्होंने मंगलवार को अपने बयान में कहा है कि हमारे पास हमारे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है और हम संसद का सामना करने के लिए तैयार हैं।

इस्तीफे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं अपनी जिम्मेदारी निभाउंगा। मैं संसद सत्र के लिए तैयारी कर रहा हूं। मैं अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हो रहा हूं।’’ एंटनी ने कहा कि हेलीकॉप्टर सौदे में सभी स्तरों पर हर तरह की सावधानी बरते जाने के बाद भी रिश्वतखोरी के आरोपों से वह दुखी हैं।

विवाद से निपटने के मुद्दे पर सरकार के भीतर मतभेदों की बात को दरकिनार करते हुए मंत्री ने कहा कि इस मामले में पूरी सरकार एक साथ काम कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा कुछ नहीं है। पूरी सरकार मिलकर काम कर रही है। यह फैसला सरकार का ही है कि हमें विवाद की जड़ में जाना चाहिए, हमें सचाई का पता लगाना चाहिए और जिसने यह किया उसे जल्दी से जल्दी कानून के दायरे में लाया जाना चाहिए।’’ वह इस मसले से निपटने के लिए सरकार के भीतर मतभेद की धारणा के बारे में पूछे गये सवालों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। (एजेंसी)


First Published: Tuesday, February 19, 2013, 12:46

comments powered by Disqus