छत्तीसगढ के दौरे पर जाएंगे योग गुरू रामदेव

छत्तीसगढ के दौरे पर जाएंगे योग गुरू रामदेव

छत्तीसगढ के दौरे पर जाएंगे योग गुरू रामदेव जगदलपुर : योग गुरू बाबा रामदेव के तीन दिवसीय बस्तर प्रवास को देखते हुए भारत स्वाभिमान न्यास की इकाई द्वारा सभी आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। भारत स्वाभिमान न्यास के स्थानीय पदाधिकारी डाक्टर मनोज पाणीग्राही ने बताया कि स्थानीय लालबाग मैदान में 22 , 23 तथा 24 फरवरी को नि:शुल्क योग विज्ञान शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में बाबा रामदेव सुबह पांच बजे से 8.00 बजे तक स्वास्थ्य जीवन एंव योग के गुरू बतायेंगे ।

उन्होंने बताया कि 21 फरवरी को बाबा रामदेव शाम 7.30 बजे जगदलपुर पहुंचेगे । इसके पूर्व 19 फरवरी को योग आमंत्रण महारैली का आयोजन किया गया है।

जानकारी के अनुसार बाबा रामदेव के नि:शुल्क योग विज्ञान शिविर में लगभग तीन हजार व्यक्ति शामिल होने के लिये अपना पंजीयन करा चुके है। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 18, 2013, 15:16

comments powered by Disqus