`छत्तीसगढ़ के सीएम पर कार्रवाई करे भाजपा`

`छत्तीसगढ़ के सीएम पर कार्रवाई करे भाजपा`

नई दिल्ली : कांग्रेस ने आज भाजपा से कहा कि केंद्र द्वारा छत्तीसगढ़ को आवंटित कोयला के एक ब्लॉक से कोयला खनन में कथित अनियमितता के लिए वह राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ कार्रवाई करे।

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, ‘भाजपा कैग की एक रिपोर्ट को लेकर देशभर में अराजकता फैला रही है। उसी कैग ने छत्तीसगढ़ में कोयला खनन में अनियमितता पायी थी जिससे राज्य के सरकारी खजाने को एक हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।’ तिवारी ने कहा कि कैग की एक रिपोर्ट भाजपा के लिए अंतिम वाक्य है तो उसे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से त्यागपत्र मांगकर राज्य में किए गए सभी आवंटनों को रद्द कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसी के साथ ही गुजरात, मध्य प्रदेश और कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों द्वारा भी गलत कार्य किये गए हैं जिसे कैग सामने लाया है।

तिवारी ने कहा, ‘भाजपा को पहले अपनी राज्य सरकारों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।’ कैग ने 2010-2011 लेखा परीक्षा रिपोर्ट (सिविल एवं वाणिज्यिक) केंद्र की ओर से आवंटित कोयला ब्लॉक से कोयला खनन के लिए एकल बोली स्वीकार करने के लिए छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम निमिटेड की गत अप्रैल में खिंचाई की थी।

First Published: Sunday, September 2, 2012, 19:13

comments powered by Disqus