छत्‍तीसगढ़ को पूरा सहयोग देंगे: आरके सिंह

छत्‍तीसगढ़ को पूरा सहयोग देंगे: आरके सिंह

छत्‍तीसगढ़ को पूरा सहयोग देंगे: आरके सिंहरायपुर : केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार राज्य को पूरी तरह से सहयोग करेगा तथा यहां के बल को और अत्याधुनिक किया जाएगा।

सिंह ने मंगलवार को केंद्रीय बलों के और राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेने के बाद संवाददाताओं को बताया कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को पूरी तरह सहयोग कर रही है तथा यहां बल को और अत्याधुनिक किया जाएगा।

सिंह ने कहा कि राज्य में बलों को अत्याधुनिक हथियार दिए जाएंगे और नए साजो समान से सुसज्जित किया जाएगा। वहीं राज्य में ज्यादा संख्या में बल भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों के साथ समन्वय बेहतर किया जाएगा जिससे नक्सल विरोधी अभियान में मजबूती आ सके।

सिंह ने कहा कि राज्य शासन ने दरभा घटना की न्यायायिक जांच की घोषणा कर दी है तथा केंद्र सरकार ने एनआईए से जांच कराने की अनुशंसा की है। दोनों एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है तथा इससे जुड़े तथ्य सामने आएंगे।

राज्य में सेना की उपस्थिति को लेकर किए गए सवाल पर केंद्रीय गृह सचिव ने कहा कि राज्य में सेना की जरूरत नहीं है। नक्सलियों के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि नक्सलियों ने निर्दोष और निहत्थे लेगों की हत्या की है तथा वह उनके हिट लिस्ट में नहीं थे।

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के दरभा क्षेत्र में नक्सलियों ने शनिवार को कांग्रेस के परिवर्तन यात्रा पर घात लगाकर हमला कर दिया था। इस हमले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा समेत 27 लोगों की मृत्यु हो गई थी जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल समेत 37 लोग घायल हो गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 28, 2013, 14:24

comments powered by Disqus