Last Updated: Friday, September 13, 2013, 22:04
नई दिल्ली : रक्षा मंत्रालय ने आज अमेरिका से छह और सी 130 जे ‘सुपर हरकुलस’ विमान खरीदने की मंजूरी दी। यह सौदा चार हजार करोड़ रूपये से अधिक का होगा। रक्षा मंत्री एके एंटनी के नेतृत्व वाली रक्षा परिषद ने इस सौदे को मंजूरी दी और अब यह प्रस्ताव अंतिम स्वीकृति के लिए सुरक्षा पर कैबिनेट समिति के पास जाएगा।
परिषद ने आयुध फैक्ट्री बोर्ड के साथ छह हजार करोड़ रूपये की लागत के 235 टी 90 टैंक के आदेश के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। ये लड़ाकू टैंक रूस के साथ हस्ताक्षरित समझौते के तहत बनाए जाएंगे। भारतीय वायु सेना के पास पहले से ही छह सी 130 जे विमान हैं जो हिंडन सैन्य अड्डे पर तैनात किये गए हैं।
नये छह विमान पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में तैनात किये जाएंगे जो चीन की सीमा पर सेना के प्रस्तावित ‘माउंटेन स्ट्राइक कार्प्स’ का मुख्यालय होगा। सीसीएस ने सेना के कार्प्स गठित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी जिसकी अनुमानित लागत 62 हजार करोड़ रूपये है। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 13, 2013, 22:04