छह बुलेट ट्रेन खरीदने से सरकार का इंकार

छह बुलेट ट्रेन खरीदने से सरकार का इंकार

नई दिल्ली : सरकार ने आज इस बात से इंकार किया कि 25 हजार करोड़ रुपए की लागत से छह बुलेट ट्रेन खरीदी जा रही हैं। रेल राज्य मंत्री के के सूर्यप्रकाश रेड्डी ने राज्यसभा को बताया कि 25 हजार करोड़ रूपये की लागत से 325 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाली छह बुलेट ट्रेन नहीं खरीदी जा रही हैं।

उन्होंने विजय जवाहरलाल दर्डा के सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। रेड्डी ने बुलेट ट्रेन संबंधी पीयूष गोयल के एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि उच्च रफ्तार की गाड़िया चलाने के लिए पूर्व व्यवहार्यता अध्ययन करने के मकसद से सात गलियारों की पहचान की गयी है। उन्होंने कहा कि पूर्व व्यवहार्यता अध्ययन संबंधी रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही इन परियोजनाओं को लागू करने के लिए सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) सहित विकल्प सहित वित्त पोषण के तंत्र के संबंध में विचार किया जायेगा।

रेड्डी ने अविनाश पांडे के एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला में 11 किमी लंबी रेलवे सुरंग उधमपुर.श्रीनगर.बारामुला नई लाइन परियोजना के काजीगुंड - बनिहाल खंड का एक भाग है। उन्होंने कहा कि काजीगुंड-बनिहाल खंड की नवीनतम अनुमानित लागत 1691.88 करोड़ रुपए है। इस खंड का कार्य पूरा होने के करीब है और चालू वित्त वर्ष के दौरान इसे पूरा करने का लक्ष्य है। मंत्री ने कहा कि काजीगुंड बनिहाल खंड के पूरा होने और चालू होने पर सुरंग को नियमित उपयोग के लिए खोला जा सकता है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 23, 2012, 18:41

comments powered by Disqus