Last Updated: Friday, January 18, 2013, 15:50
रायबरेली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र की स्टार प्रचारक प्रियंका वाड्रा के यहां पहुंचने पर एक स्थानीय संस्थान की लड़कियों के एक समूह ने उनके काफिले को रोककर महिलाओं के उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई।
अपनी मां के संसदीय क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार सुबह फुर्सतगंज हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद अपने काफिले के साथ जा रही प्रियंका को सिविल लाइंस क्रासिंग के पास एक स्थानीय कोचिंग संस्थान की छात्राओं ने रोक लिया और उनसे महिलाओं की सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था को लेकर शिकायत की ।
छात्राओं ने उनसे यह भी कहा कि रायबरेली संसदीय क्षेत्र में केन्द्र सरकार के कोष से क्षेत्र में किये जा रहे कार्य भी ढंग से नहीं कराये जा रहे और गड़बड़ियां की जा रही हैं।
प्रियंका ने छात्राओं की बात को ध्यान से सुनने के बाद उन्हें आश्वस्त किया कि वह उनकी शिकायतों को गंभीरता से लेंगी और इतना ही नहीं इस संबंध में उनसे विस्तृत बातचीत भी करेगी।वह भूयेमउ गेस्ट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक करने के बाद आज शाम दिल्ली वापस चली जायेंगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 18, 2013, 15:50