छात्रों के बीच में पढ़ाई छोड़ने की दर गिरी - Zee News हिंदी

छात्रों के बीच में पढ़ाई छोड़ने की दर गिरी

नई दिल्ली : सरकार ने शुक्रवार को कहा कि कक्षा एक से कक्षा पांच के बीच अपनी पढ़ाई छोड़ने वाले छात्रों की संख्या 1999-2000 के 40 प्रतिशत से घटकर वर्ष 2009-10 में 30 प्रतिशत रह गई है। मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री ई. अहमद ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को बताया, वर्ष 1999-2000 में कक्षा एक से कक्षा पांच तक पढ़ने वाले 40.29 प्रतिशत छात्रों ने बीच में अपनी पढ़ाई छोड़ी जबकि यही संख्या वर्ष 2009-10 में 28.86 प्रतिशत थी।

 

मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के हवाले से उन्होंने कहा कि कक्षा एक से कक्षा आठ के बीच पढ़ाई छोड़ने वाले छात्रों की संख्या वर्ष 1999-2000 में 55.15 प्रतिशत थी जबकि वर्ष 2009-10 में यह आंकड़ा घटकर 42.39 प्रतिशत रह गया। कक्षा एक से दस के बीच पढ़ाई बीच में छोड़ने वालों की संख्या वर्ष 1999-2000 में 67.02 प्रतिशत थी जो वर्ष 2009-10 में घटकर 52.76 रह गई।

 

एक अन्य प्रश्‍न के उत्तर में अहमद ने कहा कि वर्ष 2011 में मध्यान्ह भोजन योजना में विभिन्न अनियमितताओं के संदर्भ में 34 शिकायतें प्राप्त की गई। उन्होंने कहा कि इन शिकायतों को संबंधित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेज दिया गया। कुल शिकायतों में से 21 शिकायतों को आधारहीन पाया गया जबकि बाकी मामलों में कार्रवाई की गई है।

(एजेंसी)

First Published: Friday, May 18, 2012, 21:53

comments powered by Disqus