Last Updated: Monday, July 16, 2012, 15:50

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा कि यहां पिछले हफ्ते लड़की से छेड़छाड़ की खबरों में छाई रही घटना का मुख्य आरोपी भुवनेश्वर में है लेकिन अब तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है।
गोगोई ने असम विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘उसके (अमरज्योति कालिता) के मोबाइल फोन को ट्रैक करने पर उसके भुवनेश्वर में होने का पता चला है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं। हमारी पुलिस ओड़िशा पुलिस के संपर्क में है और हमें उसे जल्दी पकडे जाने की उम्मीद है।’ पुलिस ने मुख्य आरोपी का अता-पता बताने वाले को एक लाख रुपये का नगद इनाम देने की घोषणा की है। मामले में फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए असम तथा पड़ोसी राज्यों में तलाशी अभियान जारी है।
गुवाहाटी में पिछले हफ्ते सोमवार की रात लड़की से छेड़छाड़ और बदसलूकी के मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है वहीं नौ अन्य लोगों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है जिनकी पहचान घटना के वीडियो से हुई है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 16, 2012, 15:50