Last Updated: Friday, April 13, 2012, 10:28
मुंबई : महाराष्ट्र एटीएस ने शुक्रवार को अंडरवर्ल्ड डॉन राजेंद्र सदाशिव निखलजे उर्फ छोटा राजन के एक अहम सहयोगी को गिरफ्तार किया। सूत्रों के अनुसार, कुछ अहम सुराग हाथ लगने के बाद एटीएस टीम को शरद कोलम्बे को गिरफ्तार करने में कामयाबी हाथ लगी।
जानकारी के अनुसार, एटीएस ने कोलम्बे के पास से पांच पिस्तौल, 26 राउंड गोली भी बरामद किया। टीम को कोलम्बे के बारे में सूचना हाथ लगी थी कि उसकी मौजूदगी मुंबई के इर्दगिर्द है। जिसके बाद एटीएस टीम सक्रिय हो गई थी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 13, 2012, 21:59