Last Updated: Saturday, April 21, 2012, 03:33
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: देश भर के दूध विक्रेता अपनी मांगों को लेकर शनिवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे। यह धरना सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा। दुग्ध उत्पादकों ने अपनी मांगें नहीं मानने पर 24 अप्रैल से बड़े आंदोलन की धमकी दी है। दिल्ली पुलिस से उन्हें एक हजार दुग्ध व्यापारियों के प्रदर्शन की अनुमति मिली है। लेकिन शनिवार को 20 हजार दुग्ध व्यापारी जंतर-मंतर पर पहुंचेने की उम्मीद जताई जा रही है।
ग्वाला गद्दी समिति ने घोषणा की है कि शनिवार को जंतर-मंतर पर करीब 20 हजार दुग्ध विक्रेता प्रदर्शन में भाग लेंगे। ग्वाला गद्दी समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह अहलूवालिया ने बताया कि दुग्ध व्यापारी लंबे समय से राज्य सरकारों से अपनी मांगों को लेकर मंत्रणा कर रहे हैं। लेकिन उनकी समस्या को नजरअंदाज किया जा रहा है।
प्रदर्शन के साथ ही भूख हड़ताल भी की जाएगी। साथ ही भविष्य में मांगों को लेकर आंदोलन की क्या रूपरेखा रहेगी यह भी तय किया जाएगा।
First Published: Saturday, April 21, 2012, 09:19