Last Updated: Monday, August 22, 2011, 11:44

आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी के समर्थक 29 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. इनमें कांग्रेस, तेलुगू देशम पार्टी और पीआरपी के विधायक भी हैं.
इनका आरोप है राज्य सरकार पूर्व मुख्यमंत्री वाई. एस. राजशेखर रेड्डी की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रही है.
विधायक जुलूस की शक्ल में सोमवार को राज्य विधानसभा पहुंचे. विधानसभा अध्यक्ष एन. मनोहर के गुंटूर जिले के दौरे पर होने की वजह से उन्होंने अपना इस्तीफा सदन के सचिव राजा सदाराम को सौंप दिया. इस्तीफा देने वालों में कांग्रेस के 26, तेदेपा के दो और पीआरपी का एक विधायक शामिल है.
विधानसभा पहुंचने से पहले कांग्रेस के सभी 26 विधायकों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा फैक्स के माध्यम से कांग्रेस मुख्यालय गांधी भवन में भेज दिया. यहीं पीआरपी के कांग्रेस में औपचारिक विलय के लिए समारोह का आयोजन किया जा रहा है.
जगनमोहन के खिलाफ गैर-कानूनी सम्पत्ति की जांच के मामले में सीबीआई ने जो प्राथमिकी दर्ज की है, उसमें दिवंगत मुख्यमंत्री का नाम भी है.
First Published: Tuesday, August 23, 2011, 09:26