Last Updated: Tuesday, May 29, 2012, 18:25
नई दिल्ली : समझा जाता है कि चुनाव आयोग ने आय के ज्ञात स्रोत से अधिक सम्पत्ति के मामले में गिरफ्तार वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगनमोहन रेड्डी के मामले में हस्तक्षेप नहीं करने का निर्णय किया है। जगन की मां ने आंध्रप्रदेश में आसन्न उपचुनाव को देखते हुए जगन को रिहा करने की मांग की थी।
तीन सदस्यीय चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी की अध्यक्षता में आज हुई बैठक में वाई एस आर कांग्रेस की मानद अध्यक्ष वाई एस विजय लक्ष्मी के पत्र पर चर्चा की जिसमें आयोग से उनके पुत्र को रिहा किये जाने का निर्देश देने की मांग की गई थी।
आयोग के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि आयोग इस मामले में कुछ करने की स्थिति में नहीं है क्योंकि मामला अदालत के विचाराधीन है और कानूनी प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि आयोग अपने रूख से विजयलक्ष्मी को अवगत करा देगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 29, 2012, 18:25