जगन रेड्डी की हिरासत 25 जून तक बढ़ी

जगन रेड्डी की हिरासत 25 जून तक बढ़ी

जगन रेड्डी की हिरासत 25 जून तक बढ़ीहैदराबाद: आय से अधिक संपत्ति के मामले में वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख जगन मोहन रेड्डी की न्यायिक हिरासत 25 जून तक के लिए बढ़ा दी गई है। यानी अब जगन आंध्र प्रदेश में लोकसभा की एक और विधानसभा की 18 सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में शिरकत नहीं कर पाएंगे। इस चुनाव को 2014 में होने वाले विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है।

इस चुनाव की 12 जून को वोटिंग होगी और 15 जून को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी को दो दिन की सीबीआई हिरासत में भेजे जाने के रविवार को भी जांच एजेंसी ने उनसे आय से अधिक संपत्ति के मामले में फिर पूछताछ की थी।

सीबीआई ने जगन को आय से अधिक संपत्ति के मामले में 27 मई को गिरफ्तार किया था। वह 11 जून तक न्यायिक हिरासत में हैं और चंचलगुडा जेल में बंद हैं।

उनपर अपने पिता दिवंगत वाईएस राजशेखर रेड्डी के मुख्यमंत्री रहते हुए विभिन्न कम्पनियों से अपने व्यवसाय में भारी निवेश प्राप्त करने और इसके बदले कम्पनियों को राज्य सरकार से भूमि, लाइसेंस तथा अन्य छूट दिलाने का आरोप है।

First Published: Monday, June 11, 2012, 11:56

comments powered by Disqus